संदिग्धों पर पुलिस की सख्ती, हनुमंत कथा पंडाल के आसपास विशेष निगरानी

संदिग्धों पर पुलिस की सख्ती, हनुमंत कथा पंडाल के आसपास विशेष निगरानी

दुर्ग।थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सतत् कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 25 दिसंबर 2025 से सेक्टर-6 भिलाई नगर में आयोजित दिव्य श्री हनुमंत कथा कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है।कथा पंडाल के अंदर एवं आसपास जेबकतरी, चोरी और चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई।

इस दौरान बिना पास एवं बिना पहचान पत्र (आधार कार्ड) के घूम रहे बाहरी राज्यों के संदिग्ध महिला-पुरुषों से पूछताछ की गई।पूछताछ में किसी भी प्रकार का वैध पास अथवा पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने उक्त संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके पश्चात इस्तगासा तैयार कर सभी को माननीय एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्धों में शामिल हैं

—कमसा मारमुत्तु नायडू, काजल नायडू, पूजा रजनी नायडू, रोशनी रजनी नायडू (निवासी नवापुर वाकीपाड़, जिला नंदूरबार, महाराष्ट्र), सुमन इकरन, अनीता जाटव (जिला भरतपुर, राजस्थान), मोनी जाटव, गुड्डी जाटव (निवासी हरिनगर, पलवल, हरियाणा-पंजाब) तथा गौरी जाटव (निवासी चितौकरी, जिला भरतपुर, राजस्थान) शामिल हैं।

थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा जेबकतरी एवं चैन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पृथक टीम गठित की गई है, जो लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। साथ ही बाहरी राज्य एवं संगठित गिरोहों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि धार्मिक आयोजनों में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?