झांसी की वीर भूमि पर मनाया जाएगा प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिवस

दुर्ग । साहू समाज सशक्तिकरण मिशन महुरानीपुर, मध्यप्रदेश द्वारा भारत के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर मोदी जी का 75वां जन्मदिवस मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक वीर भूमि झांसी में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 51 कुंडली गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर से समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।इस ऐतिहासिक आयोजन में छत्तीसगढ़ का गौरव भी जुड़ गया है।
प्रदेश के लाडले किसान बेटे एवं तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। वहीं, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन सचिव श्री नीलेश कुमार साहू को विशिष्ट अतिथि का दायित्व प्रदान किया गया है।साहू समाज के इस भव्य आयोजन को लेकर समाजजनों में उत्साह का माहौल है। आयोजन समिति ने बताया कि महायज्ञ के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए मंगलकामनाएं की जाएंगी।