प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 05 अमृत स्टेशनों का किया उद्घाटन

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 05 अमृत स्टेशनों का किया उद्घाटन*

*भिलाई रेलवे स्टेशन उद्घाटन कार्यक्रम में हुए शामिल केंदीय मंत्री तोखन साहू व विधायकगण*

भिलाई/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पांच अमृत स्टेशन सहित देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों का उन्नयन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ भिलाई में केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे , रेल्वे के मुख्य कार्मिक अधिकारी आर.के. अग्रवाल भिलाई रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ के जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन हुआ उनमें बिलासपुर मंडल का भिलाई अम्बिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल का उरकुरा, एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल का डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।*इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध, भाषण, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।*केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि औद्योगिक नगरी भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के 05 रेल्वे स्टेशन अब रेल्वे मानचित्र में प्रमुख स्टेशन के रूप में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में अमृत स्टेशनों के सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप शिरीष अग्रवाल , विजेंद्र सिंह जी, श्री योगेंद्र सिंह विजय जायसवाल जी, श्री योगेश भसीन बरून यादव राम खिलावन वर्मा दिलीप वरेल विपिन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिनमें से पूर्ण हुए 103 अमृत स्टेशनों का आज लोकार्पण किया गया हैं। इन स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। साथ ही स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को भी स्टेशन डिज़ाइन में स्थान दिया गया है। इन अमृत स्टेशनो में उपलब्ध सुविधाओं में भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक साज-सज्जा, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, प्लेटफॉर्म शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले आदि शामिल हैं।यह न केवल भिलाई और आसपास के क्षेत्र के विकास में सहायक होगा, बल्कि यात्रियों के अनुभव को भी अद्वितीय और सुविधाजनक बनाने में योगदान करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?