स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ – 3 ग्राहक और 2 संचालिकाएं गिरफ्तार

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ – 3 ग्राहक और 2 संचालिकाएं गिरफ्तार

दुर्ग/सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्मृति नगर स्थित सूर्या मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पांडेय के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा पाठक के नेतृत्व में दबिश देकर यह कार्रवाई की गई।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूर्या मॉल स्थित कुछ स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

सूचना की पुष्टि के लिए प्वॉइंटर भेजने के बाद पुलिस टीम ने कुल 8 स्पा सेंटरों में छापेमारी की।इस दौरान ब्लू एलीजा, सेंस और एलोरा स्पा सेंटर में देह व्यापार की पुष्टि हुई।ब्लू एलीजा स्पा सेंटर की संचालिका अहिल्या सागरवंशी (36 वर्ष, निवासी सिकोला भाठा, दुर्ग) औरसेंस स्पा सेंटर की संचालिका पूजा सुधु (32 वर्ष, निवासी छावनी, पावर हाउस) को गिरफ्तार किया गया।स्पा के कमरों से तीन ग्राहक भी पकड़े गए:1. योगेश कुमार देवागन (39 वर्ष, नवागांव, धमतरी)2. संतोष कुमार देवांगन (43 वर्ष, फिगेश्वर, गरियाबंद)3. कमलेश देवांगन (35 वर्ष, राजिम, गरियाबंद)जप्त सामग्री में आपत्तिजनक वस्तुएं, पांच रजिस्टर, दो हजार रुपये नकद, और तीन मोबाइल फोन शामिल हैं।

तीनों आरोपियों और स्पा संचालिकाओं के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।एलोरा स्पा सेंटर में भी आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने पर संचालिका के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।इस कार्रवाई में पुलिस टीम में शामिल रहे:उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, आरक्षक तुषार छेदैया, जी. लक्ष्मीनारायण, संतोष निर्मलकर और सविंदर सिंह। सभी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।👉 पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?