प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दुर्ग में लोक कल्याण मेला, पथ विक्रेताओं को मिल रहा लाभ
दुर्ग, 25 सितम्बर। नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर डाटा सेंटर लाइब्रेरी दुर्ग में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। यह मेला 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा।मेले में शहरी पथ विक्रेताओं को बैंक के माध्यम से विभिन्न किश्तों में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रथम लोन: ₹15,000द्वितीय लोन: ₹25,000तृतीय लोन (पूर्ण भुगतान पर क्रेडिट कार्ड सहित): ₹30,000 तक की क्रेडिट लिमिटअगला चरण: ₹50,000 तक का ऋणयोजना के तहत 7% तक का ब्याज अनुदान भी दिया जा रहा है। इसके अलावा पूर्व में लोन ले चुके 25 हितग्राहियों की सोशल प्रोफाइलिंग करते हुए उन्हें केंद्र सरकार की 8 अन्य योजनाओं से जोड़ा गया।डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए 18 पथ विक्रेताओं को पेटीएम से जोड़ते हुए क्यूआर कोड उपलब्ध कराए गए, वहीं 12 नए आवेदनों की भी एंट्री कराई गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से दुर्ग नगर निगम की टीम लगातार पथ विक्रेताओं को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ने का कार्य कर रही है।