क्रीड़ा भारती क्रीड़ा केंद्र खेलगांव खम्हरिया के रागिनी यादव का चयन राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ विधायक ललित चंद्राकर ने दिया बधाई
दिनांक 21 से 24 सितंबर तक जगदलपुर में आयोजित 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्रीड़ा भारती क्रीड़ा केंद्र खेलगांव खम्हरिया के एथलेटिक्स खिलाड़ी व ग्राम धनोरा निवासी रागिनी यादव पिता श्री नीलकंठ यादव जी का चयन 17 वर्ष आयु वर्ग 3000 मीटर पैदलचाल में हुआ है। रागिनी यादव का चयन बालोद में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
रागिनी यादव के प्रदर्शन को देखते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व छ.ग. राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामना दिया ।इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने आगे कहा आपकी इस उपलब्धि से पूरे ग्राम धनोरा और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को गर्व हैं।
आपकी मेहनत और समर्पण ने इस मुकाम तक पहुंचाया है, और आगे भी अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करती रहें। बहुत बहुत शुभकामनाएं। साथ ही साथ सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा रुलेश्वरी बंजारे ने रागिनी यादव के लिए 2 जोड़ी जूता(कंपटीशन जूता एवं जागर शूज) एवं पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पा सिंह मैडम ने ट्रैकसूट अपने तरफ से प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि रागिनी यादव विगत पांच माह से खेलगांव खम्हरिया क्रीड़ा भारती क्रीड़ा केंद्र मुख्य प्रशिक्षक एवं पीटीआई सेजस फरीदनगर बालकदास डहरे एवं बी.आर.साहू अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी बी.आर.साहू के कुशल निर्देशन में नियमित अभ्यास कर रही है।
रागिनी यादव वर्तमान में अभी धनोरा से खम्हरिया में नियमित अभ्यास करती है एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनोरा में कक्षा सातवीं की छात्रा है।इनकी उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान अरविंद मिश्रा जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी चंद्राकर,भाजपा उतई मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीतला ठाकुर उपसरपंच पुरई ,श्रीमान डोमार सिंह साहू सरपंच पुरई , श्रीमान छबी लाल साहू सांसद प्रतिनिधि एवं पंच वार्ड क्रमांक -15,श्रीमती दुलारी देशलहरे सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया, शाला के समस्त स्टाफ शिक्षक आराधना ठोकने श्रीमती विद्या रात्रे, आरती वर्मा,अजय साहू,माधवी,प्रेमलता गुप्ता,संकुल समन्वयक श्रीमती सुमन प्रधान,शिक्षक हिमांशु साहू, श्रीमान चंद्रशेखर बंजारे की अध्यक्ष सतनामी आश्रम दुर्ग ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।