दुर्ग / 29 मार्च को सुबह प्रभात फेरी निकाली गई तथा 30 मार्च को सुबह 11 बजे बहाराणा साहेब की पूजा के साथ आरती , पल्लव तथा दोपहर में भंडारा साहेब का आयोजन सिंधु भवन में किया गया एवं सिंधु नवयुवक रत्न द्वारा शरबत वितरण किया गया। संपूर्ण समाज द्वारा शाम 5 बजे भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं मालवीय नगर तालाब पर बहराणा साहेब की विधि विधान से पूजा कर सर्व समाज के कल्याण के लिए झूलेलाल भगवान की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की गई।सेवा में – पूज्य झूलेलाल सिंधु पंचायत रायपुर नाका दुर्ग
दुर्ग में झूलेलाल जयंती चेट्री चंद्र पर्व पर रायपुर नाका सिंधी समाज ने शोभा यात्रा निकाली
