सिंधी कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी विजयादशमी पथ संचलन संपन्न

सिंधी कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी विजयादशमी पथ संचलन संपन्न

दुर्ग, 12 अक्टूबर 2025।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दुर्ग जिले के सिंधी कॉलोनी बस्ती में संघ का शताब्दी विजयादशमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे सिंधु भवन, सिंधी कॉलोनी दुर्ग से किया गया। पथ संचलन सिंधी कॉलोनी से प्रारंभ होकर पोलसायपारा, संतराबाड़ी और तरुण टॉकीज बस्ती होते हुए पुनः सिंधु भवन पर संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए नगर भ्रमण पर निकले।नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

पथ संचलन के दौरान स्थानीय नागरिकों और बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुर्ग के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और संघ प्रार्थना के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?