छत्तीसगढ़ में महिला नगर सैनिकों और नगर सैनिकों के 2215 पदों पर भर्ती, आवेदन 16 अप्रैल से शुरू

छत्तीसगढ़ में महिला नगर सैनिकों और नगर सैनिकों के 2215 पदों पर भर्ती, आवेदन 16 अप्रैल से शुरू

रायपुर। होमगार्ड विभाग छत्तीसगढ़ ने 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) और 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2024 में शारीरिक मानकों एवं लिखित परीक्षा के आयोजन की घोषणा की है। भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के चार संभागीय केंद्रों – रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में संपन्न होगी।भर्ती के लिए 16 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जिसे अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक

परीक्षा मंडल (व्यापम) की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर पूरा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।लिखित परीक्षा 22 जून 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी, जिसकी अवधि दो घंटे होगी। परीक्षा केंद्र रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में बनाए जाएंगे। प्रवेश पत्र 13 जून 2025 को जारी किए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र जमा करना अनिवार्य है, केवल पंजीकरण से ही अभ्यर्थी परीक्षा में प्रवेश के पात्र नहीं होंगे।महानिदेशक, नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा एसडीआरएफ, छत्तीसगढ़ ने इस भर्ती की सूचना 9 अप्रैल को जारी की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?