दुर्ग / प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित निजेन्द्र बारले, निवासी बड़े टेमरी, ने थाना बोरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी चेतन कुमार वर्मा खुद को बैंक ऑफ बड़ौदा का अधिकारी बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोन दिलाने के नाम पर ₹34,000 की ठगी कर चुका है। आरोपी ने दस्तावेज़ शुल्क, खाता खोलने के नाम पर यह रकम वसूली थी।पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी चेतन कुमार वर्मा, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो (CG 08 BB 8804) किराए पर लेकर अलग-अलग गांवों में जाता था और लोगों को लोन का फार्म भरवाकर उनसे नगद और ऑनलाइन दोनों माध्यम से पैसे वसूलता था।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए वह अपने सहयोगी अतेश गंजीर (निवासी ग्राम फरहद, जिला राजनांदगांव) के मोबाइल नंबर और स्कैनर का इस्तेमाल करता था। ठगी की रकम दोनों आपस में बराबर-बराबर बांटते थे।पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।—
गिरफ्तार आरोपी:
1. चेतन कुमार वर्मा, पिता महेश वर्मा, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम तिलईभाठ, जिला राजनांदगांव।
2. अतेश गंजीर, पिता बालमुकुंद साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम फरहद, जिला राजनांदगांव।-
–जांच में इनकी रही सराहनीय भूमिका
:➡️ चौकी प्रभारी संतोष साहू
➡️ आरक्षक शोभित सिंहा, जीवन जंघेल, एवं खेमराज यादव।
दुर्ग पुलिस की यह कार्रवाई ग्रामीणों को जागरूक करने और ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
📢 पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की योजना में धनराशि देने से पहले संबंधित विभाग से सत्यापन अवश्य करें।