खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 51 में शराब दुकान खोलने का विरोध, मोहल्लेवासियों ने उठाई आवाज
दुर्ग। शिवा जी नगर, वार्ड नं. 51 खुर्सीपार के मोहल्लेवासियों ने आई.एम.एम.आई. अस्पताल परिसर से सटे इलाके में अंग्रेजी व देशी शराब दुकान को स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है।जानकारी के अनुसार, पूर्व में इसी दुकान से जुड़े विवाद में 10-15 दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
अब प्रशासन द्वारा इस दुकान को टाटा मोटर के पास जी.ई. रोड पर स्थापित करने की चर्चा सामने आई है।मोहल्लेवासियों का कहना है कि प्रस्तावित स्थल पूरी तरह से आवासीय क्षेत्र है और वहां से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक स्कूल तथा 100 मीटर पर ही अस्पताल स्थित है। ऐसे में शराब दुकान खुलने से छात्रों की पढ़ाई और मरीजों के वातावरण पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने संयुक्त निवेदन पत्र के माध्यम से माननीय प्रशासन से आग्रह किया है कि इस स्थल पर शराब दुकान संचालन को रोका जाए, ताकि आसपास का शैक्षणिक और चिकित्सा वातावरण सुरक्षित रह सके।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि इस मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।