जिला चिकित्सालय दुर्ग में सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह,गायनिक विभाग प्रमुख डॉ. ममता पांडे और वरिष्ठ वार्ड बॉय पुनीत यादव हुए सम्मानित
दुर्ग। जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजी कैंपस में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में गायनिक विभाग प्रमुख एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता पांडे तथा वरिष्ठ वार्ड बॉय पुनीत यादव को सेवा निवृत्ति पर सम्मानित किया गया। दोनों ही कर्मियों ने अपने-अपने विभाग में दशकों तक उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर अस्पताल की कार्यकुशलता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
38 वर्षों तक चिकित्सा सेवा देने वाली डॉ. ममता पांडे ने सामान्य दिनों के साथ-साथ कोरोना काल जैसे चुनौतीपूर्ण समय में भी अपनी उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कीं। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में उनकी सक्रियता, दक्षता और संवेदनशीलता के कारण चिकित्सालय की प्रसूति सफलता के आँकड़ों में महत्वपूर्ण सुधार हुआ।
वहीं, पुनीत यादव, जिन्होंने 42 वर्षों तक हड्डी विभाग में वार्ड बॉय के रूप में कार्य किया, प्लास्टर सेवाओं के लिए पूरे जिले में एक विश्वसनीय नाम बन चुके थे। हड्डी टूटने और उसके उपचार में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और अनुकरणीय रही। विभाग में उन्हें ‘प्लास्टर सेवा का पर्याय’ माना जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सालय मुखिया, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. मिंज ने कहा कि डॉ. ममता पांडे की जुझारू, सक्रिय और सकारात्मक कार्यशैली ने अस्पताल को विशेष पहचान दिलाई। उन्होंने पुनीत यादव की निष्ठा, लगन और संवेदनशीलता की भी प्रशंसा की।पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम ने भी दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली और गुणवत्ता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।कार्यक्रम का संचालन अजय नायक ने किया।
जीवन दीप समिति के सदस्य प्रमोद बाघ और दिलीप ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. आर.के. नायक, डॉ. विपिन जैन, डॉ. सरिता मिंज, जीवन दीप समिति के सदस्य विजय ताम्रकार, डॉ. हेमंत साहू, डॉ. विनीता, डॉ. कुंती ठाकुर, डॉ. त्रेहा, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, मैट्रन चंद्रकला बोरकर, सुशीला सिंह, ममता शर्मा, शाइनी चेरियन, नरेश राजपूत, राघवेंद्र, विजय जॉन सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी।
