सहकारी समिति से करोड़ों का धान गायब, 1.38 करोड़ रुपये का गबन उजागर
कबीरधाम।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा बोडला अंतर्गत सहकारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित बकली कहार में बड़ा गबन मामला सामने आया है। समिति से 6042.12 क्विंटल धान, जिसकी कीमत लगभग 1,38,96,876 रुपये आंकी गई है, गायब पाया गया। इस मामले में पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 06 मई 2025 को समिति का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान धान की कमी सामने आई।

जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2024-25 में धान खरीदी, भंडारण और स्टॉक का ऑनलाइन रिकॉर्ड तथा भौतिक स्थिति में भारी अंतर पाया गया।अधिकारियों ने पाया कि कई बार स्टॉक रजिस्टर में धान का अंकन किया गया, लेकिन वास्तविक रूप से धान गोदाम में मौजूद नहीं था। जांच टीम ने यह भी खुलासा किया कि धान तौल पर्ची और परिवहन पर्ची में हेरफेर कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया।समिति के प्रबंधक और संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही तथा संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।
पूरा मामला सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दी गई, जिसके आधार पर 470/2025 अपराध क्रमांक दर्ज किया गया है।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने भी आर्थिक अपराध की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर समिति से जुड़े जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।