स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य को लेकर रिसाली निगम सजग

स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य को लेकर रिसाली निगम सजग

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता मित्रों के लिए निगम कार्यालय में स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था का दायित्व उठाने वाले स्वच्छता मित्रों की सेहत सबसे पहले प्राथमिकता होनी चाहिए।

स्वस्थ रहेंगे तभी सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगी।आयुक्त वर्मा ने शिविर में उपस्थित स्वच्छता मित्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कार्यस्थल पर सुरक्षा कवच का सही उपयोग करने के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के अमित चंद्राकर, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा एवं पी.आई.यू. विजय कश्यप भी मौजूद रहे।

शिविर में 110 स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही योजनाओं के अंतर्गत 5 लोगों को राशन कार्ड, 15 को प्रधानमंत्री आवास योजना, 7 को पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन और 1 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया।पी.आई.यू. विजय कश्यप ने स्वच्छता मित्रों को जागरूक करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा सर्वोपरि है। गीले स्थानों और झाड़ियों में काम करते समय लॉग बूट, कचरा कलेक्शन के दौरान दस्ताने, मास्क और झाड़ू लगाते समय एप्रन का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?