छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पाटन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम संपन्न
पाटन / छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पाटन के तत्वावधान में आज सड़क सुरक्षा अभियान एवं हेलमेट वितरण तथा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ए.के. गोयल पब्लिक स्कूल, सिकोला , पाटन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग (आई.पी.एस.) रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं हेलमेट पहनने की आदत विकसित करने की अपील की।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री ऋचा मिश्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, दुर्ग) ने की। वहीं अन्य विशिष्ट अतिथि श्री अनुप कुमार लकड़ा (पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पाटन) तथा विशिष्ट अतिथि श्री अशोक कुमार अग्रवाल (संस्थापक अध्यक्ष, ए.के. गोयल पब्लिक स्कूल पाटन) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों एवं युवाओं को हेलमेट वितरित किए गए तथा विशेषज्ञों ने कैरियर गाइडेंस संबंधी मार्गदर्शन दिया। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं की सुरक्षा और भविष्य दोनों ही समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सड़क सुरक्षा और कैरियर निर्माण को लेकर जागरूकता अनिवार्य है।