दुर्ग पुलिस की सड़क सुरक्षा पहल: हेलमेट रैली के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान
दुर्ग। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के शहरी क्षेत्रों में हेलमेट रैली का आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा माह के दौरान कल दिनांक 6 जनवरी 2026 को भिलाई-03 क्षेत्र में तथा आज दिनांक 7 जनवरी 2026 को सेक्टर क्षेत्र के सेंट्रल एवेन्यू मार्ग में भव्य हेलमेट रैली निकाली गई।
इन रैलियों में पुलिस बल के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिला स्तरीय “सड़क सुरक्षा माह 2026” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देना, सड़क दुर्घटनाओं को रोकना तथा अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना है।
जन-जागरूकता रैली के तहत 6 जनवरी को भिलाई-03 थाना क्षेत्र से हेलमेट रैली निकाली गई, जो भिलाई-03 थाना से प्रारंभ होकर सिरसा गेट चौक, चरोदा, जंजगीरी होते हुए यातायात जोन भिलाई-03 में संपन्न हुई।इसी प्रकार आज 7 जनवरी को भिलाई भट्टी थाना से एक और हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में थाना पुलिस, यातायात पुलिस दुर्ग, CISF के जवान तथा गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
रैली भिलाई भट्टी थाना से सेक्टर-4, सेक्टर-4 मार्केट, सेक्टर-2, सेक्टर-2 मार्केट होते हुए सेंट्रल एवेन्यू मार्ग से मुर्गा चौक तक निकाली गई और पुनः भिलाई भट्टी थाना में समापन हुआ।दुर्ग पुलिस ने बताया कि आगामी दिनों में यह हेलमेट रैली ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी आयोजित की जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा का संदेश जिले के हर नागरिक तक पहुँच सके।
