दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ, हेलमेट–सीट बेल्ट अनिवार्य करने पर जोर

दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ, हेलमेट–सीट बेल्ट अनिवार्य करने पर जोर

दुर्ग। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ किया गया। लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री अभय मनोहर सप्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी (पूर्व न्यायमूर्ति, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) ने की।बैठक में दुर्ग संभाग की सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा करते हुए न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने वर्ष 2024 एवं 2025 की दुर्घटनाओं, मृत्यु और घायलों के आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों वर्षों में स्थिति लगभग समान है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि वर्ष 2026 को लक्ष्य बनाकर ‘जीरो विजन’ के तहत ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं, मृत्यु और घायलों की संख्या में उल्लेखनीय कमी लाई जा सके।न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहां त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनभागीदारी को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल न दें और इसे पुण्य एवं धर्म का कार्य समझकर अपनाएं। वहीं, स्कूल और कॉलेज के प्राचार्यों को बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन परिसर में प्रवेश न देने तथा ऐसे विद्यार्थियों की सूची बनाकर उन्हें समझाइश देने के निर्देश दिए गए।

समाज के हर वर्ग से अपील की गई कि जैसे कपड़े पहनना अनिवार्य है, वैसे ही वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करें।बैठक में संतुलित गति से वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात संकेतों के पालन और शराब पीकर वाहन न चलाने को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का प्रमुख कारण हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना है।

ऐसे मामलों में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी वाहनों के बीमा, फिटनेस और चालकों के लाइसेंस की नियमित जांच के निर्देश दिए गए।सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर दुर्ग पुलिस द्वारा तैयार सड़क सुरक्षा कैलेंडर का विमोचन किया गया। इसके साथ ही हेलमेट जागरूकता रैली को न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली दुर्ग पटेल चौक से प्रारंभ होकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय, बस स्टैंड, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक, वाय-शेप ओवरब्रिज, सेक्टर-09, सेक्टर-06 होते हुए नेहरू नगर अंडरब्रिज से यातायात कार्यालय गुरुद्वारा तिराहा में संपन्न हुई।

रैली में यातायात पुलिस के साथ सामाजिक संस्थाओं के सदस्य तथा एनसीसी/एनएसएस के कैडेट्स सहित लगभग 200 लोग हेलमेट पहनकर शामिल हुए।इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। बैठक में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने जिले की सड़क सुरक्षा स्थिति, दुर्घटनाओं के कारण, नियंत्रण उपाय, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग, शिक्षा और आकस्मिक उपचार से संबंधित भावी कार्ययोजना की जानकारी दी।कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर इन प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।बैठक में संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, एसडीएम श्री सोनल डेविड, नगर निगम आयुक्त भिलाई श्री राजीव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त दुर्ग श्री सुमित अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त रिसाली श्रीमती मोनिका शर्मा, नगर निगम आयुक्त चरोदा श्री डी.एस. राजपूत, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा, एएसपी ऋचा मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्लड डोनेशन कैंप आज यातायात विभाग द्वारा रविवार, 04 जनवरी को प्रातः 11 बजे यातायात मुख्यालय नेहरू नगर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करने की अपील की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?