साहू समाज प्रतिनिधिमंडल ने दुर्ग जिले के नए एसपी विजय अग्रवाल से की सौजन्य भेंट
दुर्ग। दुर्ग जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से साहू समाज के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने नए एसपी को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।मुलाकात के दौरान निलेश साहू, प्रदेश संगठन सचिव (युवा प्रकोष्ठ, प्रदेश साहू संघ), मुकेश साहू, संयोजक (दुर्ग जिला), एवं राजेश साहू, जनपद सदस्य (धमधा) और भारी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने विजय अग्रवाल को समाज की ओर से सहयोग का विश्वास दिलाया और जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुभकामनाएँ प्रकट कीं।नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल ने समाज के प्रति आभार जताते हुए जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।