स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरिया (सह ) के सरपंच को किया सम्मानित

दुर्ग जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरिया (सह) सरपंच श्रीमती लुकेश्वरी साहु को जिला प्रशासन के द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के हाथो प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान सरपंच महोदया को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत घर – घर कचरा कलेक्शन एवं FSTP (फोकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ) मानवमल कीचड़ उपचार संयत्र के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया है सरपंच लुकेश्वरी साहु ने कहा यह सम्मान मेरे ही नही बल्कि मेरे ग्राम पंचायत के सभी सदस्यगण, स्वच्छताग्राही दीदी ,हमारे गॉव के मेरे मार्गदर्शक बड़े बुजुर्ग सियान मेरे मित्रगण के सहयोग से हो पाया