10 लाख की लागत से बने सामाजिक भवन का लोकार्पण
रिसाली।दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित ने कहा कि हर समाज का प्रगतिशील होना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए समाज के पास बैठने, विचार-विमर्श करने तथा भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए अपनी जगह होना जरूरी है। उन्होंने रूआबांधा में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण कर इसे सतनाम समाज को समर्पित किया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ललित ने कहा कि अब सतनाम समाज के पास स्वयं का भवन है, जो समाज के छोटे-बड़े आयोजनों, बैठकों एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह भवन समाज को एक नई दिशा देने और एकजुट होकर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।इस अवसर पर सतनाम समाज के सदस्यों ने विधायक का शाल भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल, विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू, दशरथ साहू, राकेश त्रिपाठी, विष्णु शर्मा, प्रेम साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।समाज ने रखी सुविधाओं की मांग समारोह के दौरान समाज की ओर से प्रेम साहू ने विधायक को मांग पत्र सौंपते हुए भवन में पेयजल व्यवस्था एवं बाउंड्रीवाल निर्माण की आवश्यकता बताई। इस पर विधायक ललित ने आश्वासन दिया कि मांगों को गंभीरता से लेते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बाबा जी के संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान विधायक ललित ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश दिया है और समाज को व्यसनों से दूर रहने का उपदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज व्यसनों को नहीं छोड़ेगा, तब तक प्रगति संभव नहीं है।
इसलिए सभी समाजों को बाबा जी के संदेशों और उपदेशों को आत्मसात कर सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करना चाहिए।सामाजिक भवन के लोकार्पण से सतनाम समाज में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया, वहीं समाजजनों ने इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि बताया।
