शाला स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ — शिक्षा अधिकारियों ने किया उद्घाटन

शाला स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ — शिक्षा अधिकारियों ने किया उद्घाटन

कुकदुर।विकासखण्ड पंडरिया के कुकदुर क्षेत्र में बुधवार को शाला स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एम. के. गुप्ता, सहायक शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर एवं खण्ड समन्वयक रामकृपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया।एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अधिकारियों ने संकुल जोन अंतर संकुल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बच्चों को खेल भावना और अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी।अधिकारियों ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिताएं चार चरणों में आयोजित की जाएंगी—

1️⃣ शाला स्तर: 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक

2️⃣ संकुल स्तर: 26 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2025 तक (दो दिवसीय)

3️⃣ जोन अंतर-संकुल स्तर: 10 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक (दो दिवसीय)

4️⃣ विकासखण्ड स्तर: 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक (दो दिवसीय)—खेलकूद प्रतियोगिताएंप्राथमिक विभाग100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, गोली-चम्मच दौड़, सुई-धागा दौड़ (केवल बालिकाओं के लिए), लंबी कूद, सामूहिक खेल खो-खो और कबड्डी।

माध्यमिक विभाग100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, गोली-चम्मच दौड़, सुई-धागा दौड़ (केवल बालिकाओं के लिए), लंबी कूद, ऊँची कूद, फुगड़ी (केवल बालिकाओं के लिए), खो-खो और कबड्डी।—सांस्कृतिक एवं सह-संज्ञानात्मक प्रतियोगिताएंसांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रत्येक संकुल / जोन से प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग का एक-एक दल भाग ले सकेगा।⏱️ समय सीमा: 10 मिनट | प्रतिभागी संख्या: अधिकतम 10सह-संज्ञानात्मक प्रतियोगिताएं — सुलेख, माला, पहाड़ा, अंग्रेजी कन्वरसेशन, विज्ञान मॉडल, कबाड़ से जुगाड़, चित्रकला, मेंहदी और रंगोली (केवल बालिकाओं के लिए)।—चार जोनों में बंटा विकासखण्डविकासखण्ड को चार जोनों में विभाजित किया गया है —

1️⃣ पंडरिया जोन: पंडरिया, पाण्डातराई, बिरकोना, सोनपुरी, पाढ़ी, महली, धोबघट्टी, कुम्ही, मोहगांव, खैरझिटी, पराना (10 संकुल)

2️⃣ कुण्डा जोन: कुण्डा, दामापुर, सैहामालगी, सुकलीगोविन्द, सेमरकोना, पेण्ड्रीकला, कोलेगांव, भगतपुर, रूसे (09 संकुल)

3️⃣ कुई जोन: कुई, भाकुर, चतरी, चियाँदाड़, सेन्दुरखार, बदना, मुनमुना, नेऊर, पोलमी, देवसरा (10 संकुल)

4️⃣ दुल्लापुर जोन: दुल्लापुर, सरईसेत, कोदवागोड़ान, सोमनापुर, नया कापादह, खैरडोगरी, डबरी, बघर्रा, किशुनगढ़ (09 संकुल)—अधिकारियों ने दी शुभकामनाएंशुभारंभ अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि

“खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि अनुशासन, एकता और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है। सभी विद्यार्थी खेलों में अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित करें।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?