धमतरी में सनसनी: 67 वर्षीय प्रेमी ने शक में 30 साल की प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, मासूम बच्चा भी घायल

धमतरी में सनसनी: 67 वर्षीय प्रेमी ने शक में 30 साल की प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, मासूम बच्चा भी घायल

धमतरी। जिले के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 67 वर्षीय प्रेमी ने अपनी 30 वर्षीय प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दौरान महिला का मासूम बच्चा भी हमले की चपेट में आकर घायल हो गया। हत्या के पीछे शक को वजह बताया जा रहा है।

प्रेम संबंध बना हत्या का कारण जानकारी के अनुसार आरोपी जगन्नाथ मारकंडे (67), ग्राम हसदा निवासी और किसान है। मृतका पुष्पा मारकंडे (30) के पति पिछले एक साल से रायपुर जेल में बंद हैं। इस दौरान जगन्नाथ उसके घर आता-जाता था और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। लेकिन आरोपी को शक था कि पुष्पा का किसी और से भी अफेयर है। इसी शक ने इस रिश्ते को खौफनाक अंजाम तक पहुंचा दिया।

घात लगाकर किया हमला शनिवार की शाम पुष्पा अपने बच्चे को गोद में लेकर यात्री प्रतीक्षा स्थल की ओर जा रही थी। तभी घात लगाए बैठे जगन्नाथ ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए। हमले में पुष्पा की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उसे बचाने की कोशिश में उसका बच्चा भी घायल हो गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल महिला और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्पा को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का इलाज जारी है।सीएसपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?