दुर्ग नगर निगम की राजस्व समिति की बैठक में कई फैसले, संपत्तिकर-जलकर वसूली तेज
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग में महापौर अलका बाघमार के मार्गदर्शन और राजस्व प्रभारी शेखर चंद्राकर की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली, बाजार व्यवस्थाओं के सुधार और अटल आवास योजना में पारदर्शिता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
🔹 संपत्तिकर व जलकर वसूली में तेजीसमिति ने तय किया कि संपत्तिकर और जलकर की संयुक्त वसूली की जाएगी। जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जलकर अब हर तीन महीने में लिया जाएगा। इसके लिए नया डाटा तैयार किया जा रहा है। साथ ही राजस्व वसूली के लिए अतिरिक्त मानवबल की मांग रखी गई।
🔹 बाजार व्यवस्था सुधार के लिए कड़े कदमबोरसी हाट-बाजार में निष्क्रिय दुकानदारों का आबंटन रद्द किया जाएगा। सिकोला भाठा और नयापारा मार्केट में दुकानों के बाहर अवैध तरीके से व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
🔹 फुटकर व्यापारियों को स्थायी स्थानबोरसी जोन कार्यालय के पास फुटकर व्यापारियों के लिए गुमटी स्थापित की जाएगी ताकि उन्हें स्थायी स्थान मिल सके।
🔹 अटल आवास का भौतिक सत्यापनपोटियाकला अटल आवास में भौतिक जांच की जाएगी। अवैध रूप से रहने वालों को बेदखल कर पात्र हितग्राहियों को पुनः आवंटन किया जाएगा।
🔹 मानवबल बढ़ाने की अनुशंसाराजस्व वसूली अमले की कमी को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की गई।
🔹 बैठक में उपस्थित सदस्यशेखर चंद्राकर के अलावा कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, विजयंत पटेल, श्रीमती ललिता ठाकुर, गोविंद देवांगन, श्रीमती बबिता यादव, जीतू महोबिया, रामचंद्र सेन, श्रीमती सविता साहू और थानसिंह यादव बैठक में शामिल रहे।बैठक में सर्वसम्मति से राजस्व वृद्धि, बाजार अनुशासन और आवास योजनाओं में पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए कार्ययोजना तय की गई।