दिल दहला देने वाली वारदात: “हमारा ढाबा” में चाकूबाजी से रिसाली निवासी प्रशांत तिवारी की हत्या, क्षेत्र में फैला तनाव
सोमनी / राजनांदगांव जिले के सोमनी क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल ल दहला दने वाली घटना घटी, जिसने पूरे अंचल को हिला कर रख दिया। अंजोरा स्थित “हमारा ढाबा” में 30 जून की रात रिसाली निवासी प्रशांत तिवारी (उम्र लगभग 30 वर्ष) पर 6 से 7 युवकों ने एक साथ हमला कर दिया। चाकू से किए गए इस बेरहम हमले में गंभीर रूप से घायल प्रशांत को भिलाई के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

❖ वारदात का खौफनाक विवरण प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे प्रशांत तिवारी अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खा रहे थे। उसी दौरान रुआबांधा क्षेत्र के कुछ युवक वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और हमलावरों ने अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
❖ अस्पताल में डॉक्टरों ने की पूरी कोशिश, नहीं बच सकी जानप्रशांत को तुरंत भिलाई के सेक्टर-09 स्थित जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की। लेकिन शरीर पर गंभीर घाव और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।
❖ पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई, हमलावरों की तलाश जारीघटना की सूचना मिलते ही सोमनी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। ढाबा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
❖ तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनातघटना के बाद अंजोरा और रिसाली इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। लोगों में गहरा आक्रोश है और वे दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
❖ थाना प्रभारी की अपीलथाना प्रभारी ने कहा, “यह घटना बेहद निंदनीय है। हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। जनता से निवेदन है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”