समाज सेवा और रचनात्मक कार्य के लिए सीताराम ठाकुर एवं दिलीप ठाकुर सम्मानित
दुर्ग। छत्तीसगढ़ कौशल विकास एवं जन विकास समिति (पंजीयन क्रमांक 5468) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर एवं दिलीप ठाकुर को विशेष सम्मान से नवाजा गया।यह सम्मान उन्हें विगत कई वर्षों से समाज सेवा, शिक्षा एवं रचनात्मक कार्यों में किए गए उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।
दोनों व्यक्तियों के कार्यों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जनहित से जुड़े प्रयासों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि सीताराम ठाकुर और दिलीप ठाकुर जैसे समाजसेवक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इनके कार्यों से समाज में न केवल विकास की नई राह खुल रही है बल्कि शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक चेतना का संदेश भी प्रसारित हो रहा है।यह सम्मान न केवल उनकी उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि समाज को बेहतर दिशा देने वाले प्रयासों की सराहना भी है।