बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर सहित छह आरोपी अमलेश्वर चोरी कांड में गिरफ्तार, लाखों के जेवरात व बाइक जब्त
दुर्ग/अमलेश्वर थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बिलासपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 7.36 लाख रुपये के चोरी के जेवरात और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 मई 2025 को कबीर नगर अमलेश्वर निवासी मुकेश देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 मई की रात वे अपने परिवार सहित ससुराल चंगोरभाठा गए थे। 19 मई की सुबह लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से लगभग 1.90 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि घटना के दिन थाना सरकण्डा, बिलासपुर का निगरानी बदमाश रितेश उर्फ लुटू पाण्डे अपने साथी सोहन पटेल (रायपुर) के साथ बुलेट मोटरसाइकिल में घटनास्थल के पास देखा गया था।इसके बाद अमलेश्वर पुलिस की टीम को बिलासपुर भेजा गया।
वहां से रितेश पाण्डे और सोहन पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उनके साथ तीसरा साथी लक्की यादव भी था, जो अब फरार है। तीनों ने मिलकर रॉड से मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की थी।पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि चोरी का माल संतोषी गोस्वामी के माध्यम से सुखनंदनलाल को बेचा गया और बाकी जेवरात रितेश के पिता विनय पाण्डे व रिश्तेदार रमेश पटेल के पास छिपाकर रखे गए थे।
आरोपियों की निशानदेही पर जब्त किया गया:
सोने के जेवरात – 51 ग्राम 430 मि.ग्रा. (कीमत ₹3,56,000)
चांदी के जेवरात – 466 ग्राम (कीमत ₹2,30,000)
बुलेट मोटरसायकल (कीमत ₹1,50,000)
कुल बरामदगी – ₹7,36,000
गिरफ्तार आरोपी –1. रितेश उर्फ लुटू पाण्डे (26), सरकण्डा, बिलासपुर
2. सोहन पटेल (22), टिकरापारा, बिलासपुर
3. सुखनंदनलाल (55), सिरगिट्टी, बिलासपुर
4. विनय पाण्डे (53), सरकण्डा, बिलासपुर
5. रमेश पटेल (29), गांधी चौक, बिलासपुर
6. श्रीमती संतोषी गोस्वामी (45), सिरगिट्टी, बिलासपुरसभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार आरोपी लक्की यादव की तलाश जारी है।इस कार्रवाई में थाना अमलेश्वर और एसीसीयू टीम की सक्रिय भूमिका रही।