“ऑपरेशन सुरक्षा” के तहत यातायात पुलिस दुर्ग की सख्त कार्रवाई: 89 माल वाहक चालकों पर कार्रवाई, 158 से भरवाया गया सहमति पत्र
दुर्ग, 14 मई 2025 — सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस दुर्ग ने “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। पिछले दो दिनों में ऐसे 89 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192(1), 66/192(1) के तहत कार्रवाई की गई है।यातायात पुलिस ने बताया कि इन सभी चालकों को मौके पर समझाइश दी गई, साथ ही उनके लायसेंस निलंबन की प्रक्रिया के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त, 158 अन्य माल वाहक चालकों से सहमति पत्र भरवाया गया कि वे भविष्य में अपने वाहनों में किसी भी प्रकार की सवारी नहीं बैठाएंगे।यातायात पुलिस दुर्ग ने अपील की है कि वाहन चालक अपने फायदे के लिए मासूम लोगों की जान जोखिम में न डालें। वर्ष 2024 में अन्य जिलों में हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए यह अभियान चलाया गया है, ताकि दुर्ग जिले में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि माल वाहक वाहन केवल सामान ढोने के लिए हैं, न कि लोगों की सवारी के लिए।
यातायात पुलिस दुर्ग भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।”एक छोटी सी लापरवाही, कई ज़िंदगियों को खतरे में डाल सकती है” — यातायात पुलिस दुर्ग
