अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 97 क्विंटल से अधिक धान जब्त
कुकदुर। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 97 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया है।आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को सहायक खाद्य अधिकारी अनिल वर्मा, खाद्य निरीक्षक खेम चंद्राकार एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जीवन लाल मार्को द्वारा ग्राम भुर भुस्पानी में जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान माजदा वाहन क्रमांक CG-09-JH-3689 (चालक – प्रहलाद परस्ते) में 180 कट्टा (72 क्विंटल) तथा पिकअप वाहन क्रमांक CG-07-BZ-2172 (चालक – हामिद) में 63 बोरी (25.20 क्विंटल) धान का अवैध परिवहन पकड़ा गया।जांच में सामने आया कि उक्त धान ग्राम बाकी, विकासखंड बोड़ला निवासी श्री सुखीराम परस्ते द्वारा ग्राम बाकी से बैजलपुर की ओर ले जाया जा रहा था।
परिवहन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर दोनों वाहनों को जप्त कर मंडी पंडरिया के सुपुर्द किया गया।इसी क्रम में आज सुबह 9:00 बजे एक अन्य कार्रवाई के तहत पिकअप वाहन क्रमांक CG-10-U-9968 में 50 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते हुए तेलीखामही निवासी सुनील साहू को अमरपुर में पकड़ा गया। उक्त धान तेलीखामही से खैरडोंगरी ले जाया जा रहा था।
जांच में वैध दस्तावेजों के अभाव में वाहन एवं धान को जप्त कर पंडरिया मंडी के सुपुर्द किया गया।सहायक खाद्य अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि अब तक रेंगाखार एवं पंडरिया क्षेत्र में 18 वाहनों को पकड़कर थाना के सुपुर्द किया जा चुका है, जबकि कवर्धा जिले में कुल 40 अवैध धान परिवहन वाहनों की जप्ती की जा चुकी है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शेष खरीदी दिवसों में अवैध धान परिवहन पर पूरी सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए विकासखंड एवं जिला स्तर पर विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिन्हें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
