दुर्ग में दो अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग। जिले के मोहन नगर और पुलगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। दोनों ही घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मोहन नगर: किशोरी ने घर में लगाई फांसी थाना मोहन नगर अंतर्गत बौद्ध कुटीर के पास शंकर नगर में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी निष्ठा गोस्वामी, पिता अनिल गोस्वामी, ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर निष्ठा पढ़ाई करने के लिए अपने कमरे में गई थी।
काफी देर तक दरवाजा बंद रहने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर किशोरी फंदे पर झूलती मिली।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी भिजवाया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किशोरी ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलगांव: युवक ने भी दी जान इसी दिन थाना पुलगांव अंतर्गत ग्राम पोटिया में 18 वर्षीय युवक उदयभान चंदनिया, पिता बेक लाल चंदनिया, ने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, युवक बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में लगा हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जांच जारी दोनों मामलों में पुलिस आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
