सुनील न्यूज एजेंसी के संचालक भुवन लाल चंद्राकर जी का आकस्मिक निधन

सुनील न्यूज एजेंसी के संचालक भुवन लाल चंद्राकर जी नहीं रहे

दुर्ग/ भुवन लाल चंद्राकर आज से 6 दशक पहले से अखबार वितरण सुचारू रूप से संचालन करने वाले सुनील न्यूज एजेंसी के मालिक श्री भुवन लाल चंद्राकर का 9 मई 2025 को निधन हो गया। जिससे अखबार वितरण संघ को बड़ी क्षति हुई।

पूरे दुर्ग शहर में प्रतिदिन 300 हॉकर की टीम से अखबार वितरण की सफल ,सुचारू, संचालन व्यवस्था सुनील न्यूज एजेंसी के संस्थापक श्री भुवन लाल चंद्राकर विगत 6 दशक से संपादित कर रहे हैं।हर छोटे बड़े मीडिया समूह के प्रतियों को विषम परिस्थितियों में घर घर पहुंचाने का सरल संचालन ,कंप्यूटरीकृत बिलिंग , की व्यवस्था सुनील न्यूज एजेंसी मे ही देखने को मिलती है।दुर्ग शहर में अखबार जगत के बेताज बादशाह के नाम से चर्चित भुवन लाल चंद्राकर के निधन की खबर से सभी मीडिया समूह ने शोक व्यक्त किया।अखबार वितरण संघ दुर्ग ने शोक व्यक्त किया।

शोक सभा में संदीप खेमका राजीव कटकवर ,बृजलाल मारू, धनीराम साहू,छन्नूलाल सिन्हा,मदन साहू, जमील अहमद, विकास, भीखम देशमुख,लक्ष्मी चौधरी,परमेश्वर राजपूत, व सभी सब एजेंट उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?