पंडरिया विकासखंड में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर का आकस्मिक निरीक्षण
पंडरिया, 13 सितम्बर 2025।सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर ने शनिवार को पंडरिया विकासखंड के वनांचल क्षेत्रों के विभिन्न शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, रंग-रोगन तथा शैक्षणिक माहौल पर विशेष जोर दिया और प्रधानपाठकों को इस दिशा में निरंतर सजग रहने के निर्देश दिए।
श्री ठाकुर ने मध्यान्ह भोजन योजना की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में दीवार लेखन के माध्यम से मेनू चार्ट प्रदर्शित करने और निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन परोसे जाने की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक समय पर उपस्थित पाए गए तथा विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण पूर्ण होने की पुष्टि हुई।उन्होंने दैनंदिनी संधारण, मध्यान्ह भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की जानकारी प्रतिदिन ऑनलाइन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश दिए।
साथ ही उच्च कार्यालय से समय-समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
श्री ठाकुर ने कहा कि –“गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ एवं प्रेरणादायी वातावरण में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य है।”इस निरीक्षण से विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है।