पंडरिया विकासखंड में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर का आकस्मिक निरीक्षण

पंडरिया विकासखंड में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर का आकस्मिक निरीक्षण

दिनांक 11/10/2025 को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर द्वारा पंडरिया विकासखंड के सुरजपुराकला ,बघरा ,डबरी, सेन्हाभाटा, नवागांव, महका,नरौली कापादह, सावंतपुर,सिरमाडबरी के शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान श्री ठाकुर ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं रंग-रोगन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित प्रधान पाठकों को दिए।

उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत विद्यालयों में दीवार लेखन के माध्यम से मेनू चार्ट प्रदर्शित करने एवं निर्धारित मेनू अनुसार भोजन संचालित किए जाने की सराहना की। विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक का वितरण भी पूर्ण हो चुका है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दैनंदिनी संधारण एवं मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत प्रतिदिन लाभान्वित छात्र-छात्राओं की जानकारी ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश दिए।

साथ ही उच्च कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर भी बल दिया।उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ एवं प्रेरणादायी वातावरण में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?