*स्टेट टॉपर देने वाली शिक्षिका खेमलता गोस्वामी को मिला राज्यपाल पुरस्कार
*”कुछ विद्यालय अपनी अच्छी भौतिक संरचना के लिए जाने जाते हैं, कुछ शिक्षक अपने अच्छे अध्यापन के लिए जाने जाते, हैं गर्व की बात है दुर्ग जिले का मचा दूर स्कूल शिक्षिका खेमलता गोस्वामी और उसके टॉपर बच्चों के नाम से जाने जाते हैं” जी हां इस साल राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हो रही शिक्षिका खेमलता गोस्वामी ने राज्य स्तर पर राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य परीक्षा में दो-दो बार स्टेट टॉपर दिए साथ ही इस वर्ष जिले में सर्वाधिक छात्रों के चयन में भी शाला सेकंड स्थान पर रहा।
इतना ही नहीं शिक्षिका छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सांस्कृतिक, साहित्यिक ,स्काउट गाइड, खेल, योग, नवाचारी गतिविधियों द्वारा शिक्षण कराती हैं। विकासखंड एवं जिला स्तर पर मंच संचालन ,पुस्तक लेखन, टीएलएम निर्माण, पढ़ई तुम्हार दुआर के अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाएं ,स्वयं के व्यय पर कोरोनाकाल में पोस्टर अभियान ,सीजी स्कूल में कंटेंट निर्माण ,राष्ट्रीय स्तर के ऐप में वीडियो एवं कंटेंट निर्माण किए हैं। तत्कालीन शिक्षा सचिव श्री आलोक शुक्ला ने भी शिक्षिका के कार्यों को अपने फेसबुक पेज पर सराहा।
राज्य स्तरीय ई न्यूजलेटर शिक्षा के गोठ में शिक्षिका के कार्यों को प्रमुख स्थान दिया गया* प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु तत्कालीन गृह मंत्री तथा स्टेट वेयरहाउस के अध्यक्ष द्वारा इन्हें उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । शिक्षिका को वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से नवाजा गया ।साथ ही एनटीसीएफ एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बेस्ट शोधार्थी का अवार्ड भी दिया गया है।
शिक्षिका ने अपने 27 वर्षों की सेवा पूर्ण समर्पण भाव से बच्चों एवं विद्या विद्यालय को संवारने में लगाया है। जन सहयोग एवं अपने नवाचार शाला सहायता कोष* के माध्यम से शाला में आकर्षक पेंटिंग ,कक्ष निर्माण, स्मार्ट क्लास ,बागवानी , अहाता निर्माण शौचालय ,किचन गार्डन, लैब निर्माण, कंप्यूटर प्रिंटर आदि की व्यवस्था की है। विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे मेरी माटी मेरा देश, एक पेड़ मां के नाम ,बालिका शिक्षा असाक्षरों को साक्षर करने , सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण ,वन नेशन वन अर्थ, भाषा संगम, कुष्ठ उन्मूलन ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में मुख्य भूमिका निभाई है।
शिक्षिका को जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डीएमसी, बी आर सी, जन प्रतिनिधि, पालक गण, समस्त समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने जिले का गौरव बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।