तहसील साहू समाज रिसाली युवा प्रकोष्ठ को मिला नया संयोजक, किशोर साव ने संभाला पदभार
रिसाली।तहसील साहू समाज रिसाली के अंतर्गत युवा प्रकोष्ठ में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस क्रम में किशोर साव ने युवा प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह सादे एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर तहसील साहू संघ रिसाली के विभिन्न पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई।
नवगठित टीम को समाज हित में कार्य करने, युवाओं को संगठित करने तथा सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।पदभार ग्रहण के बाद किशोर साव ने कहा कि साहू समाज के युवाओं को एकजुट कर समाज के विकास के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने संगठन के वरिष्ठों के मार्गदर्शन में युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने और नई सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नई टीम समाज को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी।
