9 साल से फरार 1.84 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

9 साल से फरार 1.84 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम। जिले की भोरमदेव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 करोड़ 84 लाख रुपये की ठगी के मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी पंचू पनधारे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वर्ष 2016 में करीब 1440 निवेशकों से चिटफंड योजनाओं के नाम पर रकम हड़प ली थी।जानकारी के मुताबिक थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 75/16 धारा 420, 406, 34 भादवि सहित चिटफंड एवं धन परिचालन अधिनियम और छत्तीसगढ़ निक्षेपों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी घटना के बाद से फरार था।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी साधनों और लगातार तलाश के बाद आरोपी का सुराग लगाया। एएसआई तेजलाल निषाद, आरक्षक आकाश राजपूत और साइबर सेल प्रभारी महेश प्रधान की टीम ने महाराष्ट्र के गोंदिया में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी को 22 सितंबर को सीजेएम न्यायालय कबीरधाम में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई 1440 पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है और यह संदेश देती है कि अपराध चाहे कितना भी बड़ा हो, आरोपी कानून से बच नहीं सकता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?