दुर्ग के वीर योद्धाओं ने वुशू चैम्पियनशिप में लहराया परचम — 58 पदकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान, सांसद विजय बघेल से मिली शुभकामनाएं

दुर्ग।कारा-कु-जु-बो-काई-कान फुल कॉन्टेक्ट कराते संस्था के खिलाड़‍ियों ने 3 से 7 मई तक सेन्ट पालोटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय वुशू मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए कुल 58 पदक (27 स्वर्ण, 20 रजत, 11 कांस्य) जीतकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दुर्ग की इस ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों ने संस्था के डायरेक्टर सेन्साई गिरीराव के नेतृत्व में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल से भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 300 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें सबसे बड़ी टीम दुर्ग जिले की थी। तकनीकी, निर्णायक, टीम मैनेजर व कोच के रूप में भरत साहू, आरती साहू, सुभाष सोनी, लक्ष्मी तिवारी और मनोज नेताम का विशेष योगदान रहा।

सीनियर ब्लैक बेल्ट अरविंद चंदेल, दीपक गुप्ता, जे पी राजू, रामकुमार पांडे, गांधी सोनी और श्रवण साहू का भी अहम सहयोग रहा।सांसद श्री विजय बघेल ने विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, पालकों तथा मुख्य प्रशिक्षक सेन्साई गिरीराव को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “खिलाड़ी जब अनुशासन और समर्पण के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं, तो सफलता उनके कदम चूमती है।”इस अवसर पर बधाई देने वालों में पार्षद दया सिंह, भोजराज सिन्हा, युवामोर्चा के पलाश घोष, समाजसेवी भरत गौर समेत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी:सब-जूनियर कैटेगरी: गीतिका साहू, आध्या चंद्राकर, पूर्वी सिंह, पूर्णेंदु एस.आर., मुस्कान कुमारी, रावी देशमुख, आदिती शर्मा, शिवांगीनी गंधर्व, तानिया वर्मा, चित्राक्ष साहू, दीप कुमार सिन्हा, पार्थ दावड़ा, उदयराज चंद्राकर, अविश मनरल।जूनियर कैटेगरी: ऐशनी पॉल, मिशिता साहू, चांदनी साहू, स्वस्ति पाण्डेय, वेदांत साहू, रोहन देवांगन, जी. श्रीहर्ष।सीनियर कैटेगरी: श्रेया चौधरी, शाश्मिता तांडी, निशा यादव, मोनप्रीत कौर, तिलक चंद्राकर।रजत पदक विजेता:सब-जूनियर: दक्षिता साहू, माधवी निषाद, हर्षिता सिंह, कृष्णेंदु एस.आर., गीतेंद्र डहरिया, गीतांश निमजे, हिमांशु तरैया, हिमाक्ष साहू, सृजन साहू, आराध्य ताम्रकार, अविनाश कुमार।

जूनियर: पल्लवी निषाद, नूतन साहू, आर स्नेहा, शौर्य नाग, एल सुजल, नील अड़तिया, तरणवीर सिंह।सीनियर: महक हुसैन, अनुज दहाते।कांस्य पदक विजेता:सब-जूनियर: काव्या नायक, अद्वितीय द्विवेदी, दीपांश डहरिया, रुद्रांश सिंह, कार्तिके तरैया, विवेक पाण्डेय।जूनियर: कामिनी साहू, अरमान देवांगन, ओमप्रकाश गडरिया।सीनियर: एन अर्जुन, ओमकार धनकर।दुर्ग जिले की इस बड़ी उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत, अनुशासन और सटीक मार्गदर्शन से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?