सुहागरात पर ही पति से संबंध बनाने से दुल्हन ने किया इनकार, धमकी देकर बोली सोनम जैसी घटना कर दूंगी

अलीगढ़ जिले (Aligarh District) से नई नवेली दुल्हन (Newly Wed Bride) ने ससुराल पहुंचते ही सुहागरात पर ही पति से संबंध बनाने से इनकार कर दिया। साथ ही उसने मुस्कान और सोनम जैसी घटना होने की धमकी दे डाली। दुल्हन ने कहा कि उसकी शादी जोर जबरदस्ती से हुई है और वह अपने आशिक के संग ही रहेगी। नई नवेली दुल्हन (Newly Wed Bride) की बातें सुनकर ससुरालीजन दंग रह गए। आनन-फानन में थाने पहुंचे और बोले कि साहब! हमें बचाओ, हमारी बहू मारने की धमकी दे रही है।

बता दें कि ये मामला रोरावर थाना (Roravor Police Station) क्षेत्र का है। जहां जीवनगढ़ के रहने वाले युवक की शादी 22 जून को अलहदादपुर नीवर की रहने वाली एक युवती के संग हुआ था। निकाह बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ था। सब कुछ ठीक था। दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल था। लेकिन ससुराल पहुंचते ही दुल्हन अपने तेवर दिखाने लगे। दूल्हे के संबंध बनाने पर मुस्कान और सोनम जैसी घटना होने का जिक्र कर दिया। इससे पति डर गया। घबराकर उसने परिजनों को सारी बात बताई। इस पर सुसरालीजनों ने दुल्हन की मां को बुलाया।

उन्होंने भी बेटी को समझाने-बुझाने की कोशिश की।आखिर में जब दुल्हन नहीं मानी तो मायके और ससुराल दोनों पक्ष के लोग उसे लेकर रोरावर थाने पहुंचे। जहां ससुराली जन डरे लहजों में बोले हमें हमारी बहू से बचा लो, वह बेटे को मारने की बातें कर रही है। इस पर कोतवाल शिव शंकर गुप्ता (Kotwal Shiv Shankar Gupta) ने जब दुल्हन से बात की तो उसने साफ कह दिया कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के आशिक को कोतवाली (Kotwali) बुलाया गया है। दोनों से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?