अंगीकार 2025 अभियान की सफलता हेतु निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश:

🔹अंगीकार 2025 अभियान की सफलता हेतु निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश:

🔹जोनवार कार्ययोजना बनाकर प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने का आदेश,प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के त्वरित क्रियान्वयन पर जोर:

🔹5 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलेगा अंगीकार अभियान,डोर-टू-डोर जागरूकता, लोन मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित:

🔹अंगीकार 2025 अभियान की सफलता हेतु निगम आयुक्त ने दी सख्त हिदायतें,जोनवार कार्ययोजना बनाकर प्रतिदिन रिपोर्टिंग अनिवार्य : आयुक्त

दुर्ग/ नगर पालिक निगम में अंगीकार 2025 अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने की।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अभियान की सफलता के लिए जोनवार विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए और प्रतिदिन रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से की जाए।बैठक में सभी नोडल अधिकारी और विभागीय प्रतिनिधि रहे शामिल बैठक में नोडल अधिकारी दिनेश नेताम, स्वास्थ्य अधिकारी,सीएलटीसी जीवन लाल ताम्रकार, एएमयू, सीएलटीसी और एनएलयूएम से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त ने सभी विभागीय प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ अभियान को धरातल पर उतारने और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी।लाभार्थियों तक तेजी से पहुँचेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि अंगीकार 2025 एक व्यापक आउटरीच अभियान है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ शीघ्र पहुँचाना है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान से न केवल स्वीकृत आवासों का शीघ्र निर्माण होगा, बल्कि लाभार्थियों का भरोसा भी मजबूत होगा।5 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियानअंगीकार अभियान की अवधि 5 सितम्बर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक तय की गई है। इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय (ULBs) में अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इनमें डोर-टू-डोर जागरूकता, आवास ऋण मेलों का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनसंपर्क गतिविधियाँ और कैम्प शामिल रहेंगे।

अंतिम छोर तक पहुँचेगा अभियान : आयुक्तआयुक्त ने कहा कि यह अभियान पूरी तरह से जनसहभागिता आधारित है। निगम प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम छोर तक हर पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि शासन के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अभियान को सफलता दिलाना ही प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।जन संपर्क/राज बक्शी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?