दुर्ग इंदिरा मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार आज दूसरे दिन चला निगम का बुलडोजर , फुटपाथ और सड़कों पर अवैध रूप से लगाए ठेले, गुमटियां और ढांचे हटाए गए।
बता दे कि बार बार नगर निगम के द्वारा चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमणकारि दुकानें खाली नहीं कर रहे थे बुलडोजर चलता देख अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानें खुद से खाली करने लगे ।

किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मकसद आम जनता को सुगम यातायात और साफ-सुथरा बाज़ार मुहैया कराना है।
कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी , अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मजबूरन हमें कार्रवाई करनी पड़ी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।नगर निगम की इस कार्रवाई से बाजार में कुछ हद तक व्यवस्था तो बनती तो दिख रही है,लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि पूर्व में की गई बड़ी कार्यवाही के बाद भी ये अतिक्रमणकारी पुनः उसी स्थान पर दुकान लगाना शुरू कर चुके थे ऐसे में नगर निगम इन अतिक्रमण कारियों पर लगाम लगाने में कितनी सफल होती है ।