राजीव नगर निवासी नरेश ठाकुर की खून से लथपथ लाश मिलने से मचा हड़कंप, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
दुर्ग। शहर के इंदिरा मार्केट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने सड़क किनारे खून से सनी एक संदिग्ध लाश देखी। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।मृतक की पहचान राजीव नगर निवासी नरेश ठाकुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर पर गंभीर चोटें पाई गई हैं। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना से मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर भी जांच कर रही है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।