दुर्ग / जनपद पंचायत दुर्ग की मत्स्य एवं पशुपालन स्थायी समिति की प्रथम बैठक आज गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित माननीय सभापति श्री संतोष निषाद ने की।
इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती रजनी साहू एवं सुश्री प्रतिभा देवांगन का स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने समिति के कार्यों एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मत्स्य विभाग की अधिकारी श्रीमती हर्षिता साहू द्वारा भेड़सर व घुघसीडीह जलाशयों को 10 वर्षीय पट्टे पर देने हेतु विज्ञापन जारी करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे समिति ने सर्वसम्मति से पारित किया।
पूर्व में पट्टे पर दिए गए जलाशयों की प्रगति की जानकारी भी बैठक में दी गई। वहीं, पशुपालन विभाग के अधिकारी श्री जी. बंजारे द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सुशासन तिहर 2025 अंतर्गत मचांदुर गांव के 32 एवं खपरी-सिलोदा के 3 बैकयार्ड पोल्ट्री आवेदन को भी सभापति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का शीघ्र लाभ सुनिश्चित किया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक विस्तार अधिकारी नारायण वर्मा भी उपस्थित रहे ।
यह बैठक जनपद स्तर पर ग्रामीण विकास के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।