कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में गुरुवार देर रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पत्नी की कथित बेवफाई पकड़ने पर पति ने पड़ोसी युवक पर हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जानकारी के मुताबिक, दंपत्ति बाबूपुरवा में किराए के मकान में रह रहा था।
गुरुवार सुबह पति ने बताया था कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है और अगले दिन लौटेगा। लेकिन देर रात वह अचानक घर पहुंच गया। घर का दरवाजा खोलते ही उसने पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ संदिग्ध परिस्थिति में देखकर अपना आपा खो दिया।आरोप है कि गुस्से में पति ने पड़ोसी पर हमला किया और उसे गंभीर चोटें आईं।
घायल युवक किसी तरह वहां से निकलकर बाबूपुरवा थाने पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए लाला लाजपत राय अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिल गई है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
शिकायत मिलते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे, हालांकि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर स्थिति सामान्य कर दी। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
