बैगा आदिवासी महिलाओं का हुनर चमका, ग्राम कुशियारी में हुआ उत्साहपूर्ण कार्यक्रम

बैगा आदिवासी महिलाओं का हुनर चमका, ग्राम कुशियारी में हुआ उत्साहपूर्ण कार्यक्रम

कुशियारी, 14 सितंबर 2025।ग्राम कुशियारी में आदिवासी समता मंच के द्वारा बैगा आदिवासी महिलाओं की दक्षता, प्रतिभा और हुनर को प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम कौआनार, हाथीबुड़ान, कारीढ़ाप, नुनमट्टी, सुमेलाधसान, कुंडापानी, घोघरा, बांधापारा, धौरापारा, कुशियारी सहित कुल 15 गांवों से लगभग 300 महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं को अवसर प्रदान करना था जिन्हें अब तक घर के कार्यों के अलावा अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का मौका नहीं मिला। चित्रकारी, रंगोली, ड्राइंग, पेंटिंग आदि में रुचि रखने वाली महिलाओं ने पहली बार अपने भीतर छिपे हुनर को उजागर किया। प्रारंभ में संकोच करने वाली महिलाएं धीरे-धीरे आत्मविश्वास से भर उठीं और अपने अनुभवों व कल्पनाओं को कागज़ पर उतारने लगीं।

आदिवासी समता मंच की अध्यक्ष इंदु नेताम, अनिमा बनर्जी, बैग समुदाय के प्रमुख श्रीगवठु राम बैगा सहित अन्य वरिष्ठों ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में 110 महिलाओं ने पेड़, पौधे, जंगल, फूल, चूल्हा, सलहार जाता, मडिया, कुटकी, ज्वार, घर आदि विषयों पर चित्र बनाए। इनमें अधिकांश महिलाएं पहली बार चित्र बना रही थीं।

70 वर्ष की महिलाओं ने भी अपने जीवन में पहली बार चित्र बनाकर सबको चकित कर दिया। बालिकाओं ने रंगोली के माध्यम से विविध रंग-बिरंगे फूल, पत्ते, पर्यावरण और राष्ट्रीय प्रतीकों का सुंदर चित्रण किया। कई बालिकाओं ने भारत माता, तिरंगा झंडा, वीर नारायण सिंह, शाहिद, तितली, आसमान, बादल आदि विषयों पर मनमोहक चित्र बनाए।संस्था की ओर से रंगोली, ड्राइंग शीट, रंग, पेंसिल, स्केच पेन, ब्रश आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई।

महिला वर्ग में पुरस्कार विजेता:प्रथम स्थान – सुघरिया बाईद्वितीय स्थान – राधाबाई एवं केहरी बाईतृतीय स्थान – अन्य प्रतिभागीबालिका वर्ग में पुरस्कार विजेता:प्रथम स्थान – कु. रानीद्वितीय स्थान – बिलासातृतीय स्थान – तैयारीड्राइंग प्रतियोगिता में विजेता:प्रथम स्थान – संतोषी एवं रीनाद्वितीय स्थान – दुर्गावती एवं प्रियंकातृतीय स्थान – प्रीति कुमारी एवं डिंपल (7 वर्ष की बच्ची, जिसने तिरंगा झंडा बनाकर सबका मन मोह लिया)कार्यक्रम में बैगा समुदाय के मुखिया, हैबिटेट अधिकार समिति के अध्यक्ष गौठु बैगा, बिरहुलडीह पंचायत के पूर्व सरपंच लालजू बैगा सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ समुदाय में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का संचार करने में सफल रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?