माह भर पहले ही हुई थी शादी, मौसी के घर से लौट रहे थे, आधे रास्ते ट्रक ने कुचला पति पत्नी की मौत

माह भर पहले ही हुई थी शादी, मौसी के घर से लौट रहे थे, आधे रास्ते ट्रक ने कुचला पति पत्नी की मौत

दुर्ग, 7 जुलाई 2025। देर रात दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार नवविवाहित पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब दोनों रायपुर से लौट रहे थे और एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।मृतकों की पहचान कोहका निवासी मुकेश कुर्रे और उनकी पत्नी कामेश्वरी कुर्रे के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों रायपुर से अपनी मौसी के घर से लौट रहे थे, तभी खुर्सीपार इलाके में अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि दोनों की शादी महज एक माह पहले ही हुई थी। परिवार और मोहल्ले के लोगों के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं थी।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और मोहल्ले के लोग सुपेला मोर्चरी पहुंच गए, जहां उन्होंने गहरा आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

खुर्सीपार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। नवदंपति का यूं असमय अंत पूरे इलाके में शोक की लहर फैला गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?