पारिवारिक परामर्श केन्द्र महिला थाना भिलाई में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

पारिवारिक परामर्श केन्द्र महिला थाना भिलाई में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

दुर्ग / पारिवारिक विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान में अहम भूमिका निभा रहे पारिवारिक परामर्श केन्द्र महिला थाना भिलाई में कार्यरत पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं काउंसलरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस ऑफिसर्स मेस में किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2025 के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उत्कृष्ट सेवा देने वालों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने पारिवारिक विवादों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए बेहतर काउंसलिंग के माध्यम से परिवारों को टूटने से बचाने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर पारिवारिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सुझाव भी काउंसलरों को दिया।वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने पारिवारिक परामर्श केन्द्र में महिला, पुरुष एवं भविष्य में सीनियर सिटीज़न आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु कानूनी एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने काउंसलिंग के माध्यम से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुधार लाने के लिए प्रभावी मार्गदर्शन भी दिया।महिला थाना भिलाई में संचालित पारिवारिक परामर्श केन्द्र में बिना भय और दबाव के सौहार्दपूर्ण वातावरण में काउंसलिंग के माध्यम से विवादों का समाधान किया जा रहा है, जिससे अनेक परिवारों को टूटने से बचाया गया है। समय रहते विवादों का समाधान होने से जिले में पारिवारिक विवादों से जुड़ी गंभीर घटनाओं में भी कमी आई है, जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

बताया गया कि वर्ष 2025 में कुल 1606 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से काउंसलिंग, समझौता एवं विधिक कार्रवाई के माध्यम से 1464 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इस उपलब्धि के लिए महिला थाना स्टाफ को प्रशस्ति पत्र तथा काउंसलरों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही जानकारी दी गई कि प्रति रविवार पुरुष काउंसलरों की उपस्थिति में पुरुष आवेदकों की समस्याओं के निराकरण हेतु काउंसलिंग प्रारंभ की गई है, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW श्रीमती पद्मश्री तंवर, उप पुलिस अधीक्षक IUCAW श्रीमती भारती मरकाम, महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत, महिला थाना स्टाफ एवं पारिवारिक परामर्श केन्द्र में निस्वार्थ सेवा देने वाले सभी काउंसलर उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?