कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी,दोपहर ढाई बजे तक दिया समय,कश्मीर से आया मेल, मेल में तमिलनाडु से सम्बंधित उल्लेख।

कवर्धा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पुलिस की टीम के साथ साथ डॉग स्क्वाड की टीम भी पूरे परिसर में तैनात है और लगातार जांच जारी है । अभी तक किसी तरह की कोई विस्फोट पदार्थ मिलने की जानकारी नहीं है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि ये mail कब , कहां और किसके द्वारा किया गया है ।