महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने ‘दीवाली एग्जीबिशन 2025’ का आयोजन 5 अक्टूबर को दुर्ग में

महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने ‘दीवाली एग्जीबिशन 2025’ का आयोजन 5 अक्टूबर को दुर्ग में

दुर्ग। महिलाओं की कला, हुनर और आत्मनिर्भरता को मंच देने के उद्देश्य से कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) महिला इकाई, दुर्ग द्वारा ‘दीवाली एग्जीबिशन 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 5 अक्टूबर 2025, रविवार को सिटी सेंटर मॉल (फरिश्ता कॉम्प्लेक्स के पास) में आयोजित होगा। एग्जीबिशन का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे से होगा।

इस प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए आकर्षक व हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इसमें गिफ्ट हम्पर्स, चॉकलेट, घरेलू स्किनकेयर, हर्बल कॉस्मेटिक, गोबर से बने विशेष उत्पाद, साड़ियां, आभूषण, शूज, बैग, स्नैक्स और बेकरी आइटम्स शामिल होंगे। बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए खेल और कई रचनात्मक गतिविधियाँ भी रहेंगी।खास आकर्षण — फूड ज़ोन:कार्यक्रम में “खाऊ गली” विशेष आकर्षण रहेगा, जहां गुपचुप, चाट, पापड़ी, भेल, साबूदाना बड़े, दाबेली, कोल्ड कॉफी सहित छत्तीसगढ़ी व्यंजन और अन्य लज़ीज़ पकवानों का आनंद लिया जा सकेगा।

“चाय पर चर्चा” का सेशन भी आयोजन का हिस्सा होगा।आयोजन का नेतृत्वमहिला इकाई दुर्ग की अध्यक्ष पायल जैन के नेतृत्व में यह आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान और CAIT युवा विंग के सहयोग से हो रहा है।

संपर्क हेतु मोबाइल नंबर 9993845017 और 9584851515 जारी किए गए हैं।एग्जीबिशन का उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि उनके बनाए उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुँच सकें। दुर्ग और आसपास के लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?