पिता के साथ हुए अपमान का बदला लेने बेटी ने रची खौफनाक साजिश, बाहरी युवकों से करवाई पिटाई

पिता के साथ हुए अपमान का बदला लेने बेटी ने रची खौफनाक साजिश, बाहरी युवकों से करवाई पिटाई

खैरागढ़: सारंगपुर से एक बेटी की नाराजगी ने एक युवक पर कहर बनकर टूट पड़ी। खैरागढ़ से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सारंगपुर में रविवार की सुबह एक युवक पर हुए बर्बर हमले ने पूरे इलाके को हिला दिया। शीतला मंदिर के पास दिनदहाड़े हुई इस घटना में रामकुमार धुर्वे (36), पिता गरीबा राम को लाठी-डंडों से इस कदर पीटा गया कि उसे सिर, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आईं।

घटना की शुरुआत मामूली लगने वाले एक सामाजिक विवाद से हुई थी। बीती रात गौतरिहा मंडावी नामक से कहासुनी हुई। बात वहीं सुलझ गई थी… लेकिन अगली सुबह कुछ और ही कहानी लेकर आई।प्रत्यक्षदर्शियों और घायल रामकुमार के साथी भागवत मंडावी के अनुसार गौतरिहा की बेटी मंडावी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए कथित रूप से चेतन दास मानिकपुरी पूर्व सरपंच निवासी घोगेडबरी को बुलाया जो अपने दो अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। तीनों ने मंदिर के पास रास्ता रोक कर रामकुमार पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

लीलेस्वरी भी घटनास्थल पर मौजूद थी और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले की पूरी साजिश उसी के इशारों पर हुई और लीलेस्वरी भी भार पिट की है।भागवत मंडावी ने बताया कि वे दोनों अस्पताल से लौट रहे थे तभी यह सुनियोजित हमला हुआ। उन्होंने मुझे भी मारने की कोशिश की पर में किसी तरह भाग निकला और गांववालों को सूचना दी।इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद ग्राम पटेल के नेतृत्व में लगभग 70 ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने चेतन दास मानिकपुरी सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। धायल रामकुमार का इलाज खैरागढ़ सिविल अस्पताल में जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?