ट्रैक्टर ने ली दो जिंदगियाँ: गया नगर में माँ-बेटी की मौत, पति गंभीर

दुर्ग। गया नगर क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में माँ-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, साहू परिवार अपनी बाइक से दुर्गा समिति की ओर जा रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोनिका साहू (28 वर्ष) और उनकी डेढ़ वर्ष की बेटी वामीका साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति विकाश साहू (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पार्षद नरेन्द्र बंजारे, लीना देवांगन एवं पूर्व सभापति दिनेश देवांगन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।