कमरछठ पर्व पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत डुंडेरा में तिरंगा वितरण

कमरछठ पर्व पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत डुंडेरा में तिरंगा वितरण

डुंडेरा, 14 अगस्त। कमरछठ (हलषष्ठी) के पावन पर्व और आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भाजपा मरोदा पुरैना मंडल के शक्ति केंद्र डुंडेरा में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा झंडों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 अगस्त को आज़ादी का पर्व उत्साह और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाना था।“मोर तिरंगा, मोर अभिमान” के नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने गांववासियों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और गौरव को बनाए रखने का संकल्प लिया और युवाओं एवं बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने का संदेश दिया।कार्यक्रम में वार्ड 35 व 36 की वरिष्ठ माताएं, बहुएं, बेटियां तथा ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य रूप से उपस्थित रहे—श्रीमती रंजना मानिकपुरी (बूथ अध्यक्ष), केशव महिपाल, नारायण निर्मलकर, श्रीमती अंजू देवांगन, सविता महिपाल, पिंकी सेन, रेखा बाई, भारती वर्मा, भूमि देवांगन, तेजेश्वरी, प्रीति महिपाल सहित कई महिला कार्यकर्ता।

पुरुष वर्ग से वरिष्ठ नागरिक दुलेश गायकवाड, हिंसाराम महिपाल, मोहन सेन, कमलेश वर्मा, योगेश महिपाल, देवेश वर्मा, योगेश धनकर तथा डुंडेरा ग्रामवासी उपस्थित रहे।अंत में केशव महिपाल ने सभी को कमरछठ पर्व और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिंद के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?